Assam HSLC Result 2022: 10वीं रिजल्ट की डेट घोषित

SEBA Assam HSLC Result 2022 : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन असम ने 10वीं (एचएसएलसी) परीक्षा परिणाम की डेट घोषित कर दी है। असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 7 जून को जारी होगा। नतीजे results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर देखे जा सकेंगे। परिणाम के समय की घोषणा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट करके की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन का रिजल्ट 7 जून को जारी होगा।'

इस वर्ष असम एचएसएलसी की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चली थीं। एग्जाम दो शिफ्ट में हुए थे। एग्जाम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। 

पिछले साल 2021 में कोरोना के कारण असम कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और छात्रों का मूल्यांकन इंटरनल असेमेंट के आधार पर किया गया था। 2021 में एसईबीए कक्षा 10 में का सफलता प्रतिशत 93 पर्सेंट रहा जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है। पिछले साल कुल 4,26,553 अभ्यर्थियों ने 10वीं परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 3,97,132 छात्रों को सफल घोषित किया गया है।

 इस लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से बेहतर रहा था। लड़कों का सफलता प्रतिशत 93.34 रहा जबकि लड़कियां का सफलता प्रतिशत 92.90 फीसदी रहा। वहीं 2020 में असम बोर्ड 10वीं में कुल 64.80 फीसदी छात्र ही सफल हुए थे। 2021 में विश्वनाथ जिले में सबसे ज्यादा 99.40 फीसदी सफला प्रतिशत रहा वहीं होजाई जिले में सफलता रेट सबसे कम 83.49 फीसदी रहा।