781 लोगों के जीवन में उजाला दे चुकी है रोशनी आई बैंक: सूरज जैन

सहारनपुर। नेत्रदान महादान के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए रोशनी आई बैंक ने चार लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान कराकर उनके जीवन में उजाला किया। रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि माधव नगर निवासी श्रीतमी रीता मित्तल व हकीकत नगर निवासी श्रीमती कैलाशरानी बजाज के मरणोपरान्त उनके परिजनों ने नेत्रों का दान कर चार लोगों के जीवन में उजाला किया।

टीम ने उनकी आंखों का कोर्निया निकालकर लोगों के जीवन में उजाला किया। इस अवसर पर चीफ मेडिकल डायरेक्टर डा.प्राची अग्रवाल, राहुल शर्मा, सूरज जैन, लायन्स क्लब देवभूमि चार्टर के अध्यक्ष गोपाल नारायण मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने यह भी बताया कि रोशनी आई बैंक ने अब तक के अपने सफर में 781 परिवारों की जिंदगी में उजाला लाने का कार्य किया है।