अडानी ग्रुप ने 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में किया, 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  निवेशक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में शामिल उद्योगपति गौतम अडानी ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओं के साथ मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जब सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा, इसी लिए उत्तरप्रदेश में बेहतर कानून व्यवड्थ स्थापित हुई,ये देश मे सबके सामने है। उन्होंने कहा कि हम इतने राज्यों में काम करते हैं,लेकिन हमको उत्तर प्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है।  उन्होंने कहा कि योगी सरकार का विजन प्रधानमंत्री के विजन से मेल खाता है। अडानी ग्रुप ने 70 हजार करोड़ का  इन्वेस्टमेंट प्रदेश में कर रहा है। जिसमे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।