नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार आज यानी शुक्रवार 23 जून को बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388 अंकों के फायदे के साथ 52654 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स और निफ्टी 50 के भी सभी 50 स्टॉक्स आज हरे निशान पर थे। सेंसेक्स 621 अंकों की उछाल के साथ 52887 और निफ्टी 186 अंक चढ़कर 15742 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में लाभ के साथ बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसद की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 694.26 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसद चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ।