बंथरा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 6 घायल

दो की हालत नाजुक टाटा मैजिक और टैंकर में हुई टक्कर टाटा मैजिक के उड़े परखचे

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य जोन अंतर्गत बंथरा थाने के लतीफ नगर में शुक्रवार की देर रात एक टैंकर और टाटा मैजिक गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर में टाटा मैजिक मैजिक में सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । भीषण सड़क हादसे में घायल हुए 6 लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुए इस भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही हादसे में मारे गए सभी 6 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक और टैंकर के बीच हुई हुई भीषण टक्कर में टाटा मैजिक पर सवार अतरौली हरदोई के रहने वाले 35 वर्षीय शैलेंद्र, 15 वर्षीय रामाधार, 23 वर्षीय पुरुषोत्तम, 13 वर्षीय स्वयमभर, 13 वर्षीय राहुल और 16 वर्षीय जयकरण की मौत हुई है ।

 स्वयमभर और जय करन सगे भाई है। इस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि हादसे में संतोष, कुलदीप, रामेन्द्र, जितेंद्र, विवेक और डाला चालक शमीम को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें कुलदीप और डाला चालक शमीम की हालत गंभीर है उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । बताया जा रहा है कि मैजिक डाला पर सवार सभी 12 लोग डीजे का काम करते हैं और ये सभी लोग डीजे बजा कर वापस अतरौली हरदोई जा रहे थे तभी। 

बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफ नगर में स्थित किरन मोटर्स के पास तेज रफ्तार टैंकर से भीषण टक्कर हुई जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। लखनऊ में शुक्रवार की देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर जब उनके घर और मोहल्लों में गई तो वहां कोहराम मच गया। 

मृतकों और घायलों के परिवार वाले लखनऊ पहुंच गए हैं। पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 2 से 3 तब हुआ जब दोनों वाहनों की रफ्तार अत्यधिक तेज थी और टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई । भीषण टक्कर में टाटा मैजिक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।