सोमवार को इसे लेकर जारी सूचना में गाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव चन्द्रकुमार तिवारी ने बताया है कि काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। पत्रकारिता के सफर में स्वर्गीय अभय नारायण सिंह के साथी रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश कुमार ( वाराणसी ), श्री अरिजीत सिंह ( मऊ ) और श्री अखिलेश सिन्हा ( बलिया ) संगोष्ठी / श्रद्धाजंलि सभा में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेंगें।
श्री अभय नारायण सिंह के मित्र और स्नेही पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लुटुर राय, अवकाश प्राप्त इंजीनियर रामनाथ ठाकुर, मानव सेवा समिति सिखडी के अध्यक्ष रमेश यादव और प्रधान रामाश्रय चौहान आदि ने सभी पत्रकारों और सामाजिक लोगों से संगोष्ठी/श्रद्धांजलि सभा में समय से पहुँचने की अपील की है।
संगोष्ठी / श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वालों सभी पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के स्वागत के लिए वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अविनाश प्रधान और रमेश यादव जिला पंचायत, गाज़ीपुर के स्वर्गीय सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह सभागार में प्रातः दस बजे से ही उपस्थित रहेंगे।