हरियाणा : 3 सालों में फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़कर 25,000 हुई, राज्य में 69 हजार से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार

 कई लोगों की नौकरियों और आजीविकाओं को प्रभावित करने वाली महामारी की स्थिति में, ई-कॉमर्स लोगों के भलाई के लिए उभरने वाला एक बेहतर अवसर है, जो ना सिर्फ इकनोमिक विकास में मदद कर रहा है, बल्कि राज्यों में हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप जॉब्स देने का भी काम कर रहा है। इसमें भी फ्लिपकार्ट पहले स्थान पर है, जो भारत का पहला ऐसा घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो लाखों ग्राहकों को स्थानीय विक्रेताओं से जोड़ने में सबसे आगे है। साथ ही उनकी आवश्कयताओं को देखते हुए, उनके विकास में मदद करने के लिए राज्यों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।

बीते 3 सालों में हरियाणा में फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं की संख्या लगभग दोगुनी तेजी से बढ़कर 25,000 हो गया है, जिसकी वजह से ये पूरे भारत में फ्लिपकार्ट का छठा सबसे बड़ा विक्रेता केंद्र बन गया है। विक्रेताओं की रेवेन्यू क्षमता को बढ़ते हुए, पूरे भारत भर के ग्राहकों तक पहुंचकर विक्रेताओं की सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनना अपने आप में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नया रिकॉर्ड है। ये सभी विक्रेता देश भर में फैले हुए लगभग 45 करोड़ ग्राहकों के बीच उनके जरूरत की वस्तुओं जैसे घर के फर्नीचर से लेकर घर को सजाने-संवारने वाली वस्तुओं के साथ-साथ हेल्थकेयर और अन्य घर के जरूरत वाली सामानों आदि को पहुंचने का काम करते हैं।

आज, फ्लिपकार्ट ने हरियाणा समेत बिनोला, बिलासपुर, लुहारी, बल्लभगढ़ और फर्रुखनगर जैसे प्रमुख स्थानों पर अपना अत्याधुनिक सप्लाई-चैन-नेटवर्क स्थापित किया है, जो पूरे भारत भर के ग्राहकों से विक्रेताओं को जोड़ने के साथ-साथ राज्य के विकास का भी अवसर प्रदान करते हैं। वर्तमान में, फ्लिपकार्ट के पास पूर्ति और सॉर्टेशन केंद्रों को मिलाकर 12 से अधिक सप्लाई-चैन की सुविधाएं हैं और फ्लिपकार्ट ने 108 डिलीवरी हब के जरिए राज्य में लगभग 69,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय जॉब्स के अवसर प्रदान किए हैं।

सितंबर 2021 में ही फ्लिपकार्ट ने संकपा,याकूबपुर, कुलाना और रेवाड़ी में 12 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल से अधिक फैले हुए इन जगहों पर फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले हजारों विक्रेताओं की मदद करने के लिए 4 और सप्लाई-चैन-केंद्रों का उद्घाटन किया था।

राज्य के प्रति अपनी कमिटमेंट को मजबूत करते हुए फ्लिपकार्ट अब पाटली हाजीपुर,मानेसर में लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है, जो संभवता 2024 तक शुरू हो सकती है। इसके एक बार शुरू होने के बाद, ये देश भर में फ्लिपकार्ट के लिए सबसे बड़ी और सबसे टिकाऊ सुविधाओं में से एक होगी, और इसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा "ग्रीन लॉजिस्टिक्स पार्क" के रूप में पहले से ही प्रमाणित किया जा चुका है।

यह सुविधा राज्य में रोजगार के अवसर को और ज्यादा बढ़ाएगी साथ ही क्षेत्र में विक्रेता, एमएसएमई, महिला एंटरप्रेन्योर के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर को बूस्ट करने का काम करेगी।

देश में फैले हुए इस सप्लाई-चैन इंडस्ट्री में स्किल गैप को भरने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अपने सप्लाई-चैन-ऑपरेशन्स अकादमी के तहत प्रशिक्षित कार्यबल का एक समूह बनाने में मदद करने के लिए फ्लिपकार्ट ने 60 दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम को ई-कॉमर्स सप्लाई-चैन के विभिन्न पहलुओं जैसे सॉफ्ट स्किल्स, सुरक्षा और अनुपालन संबंधी जानकारी देने लिए बनाया गया है। इसके पहले चरण के लिए राज्य से लगभग 250 छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें राज्य में फ्लिपकार्ट की कई सप्लाई-चैन सुविधाओं में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी मिला है।

हेमंत बद्री, सीनियर वाईस-प्रेसिडेंट और ई-कार्ट के हेड का कहना है कि, एक देसी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस होने के नाते अपने विक्रेताओं को देशभर के ग्राहकों से जोड़कर,राज्य भर में हजारों युवाओं में रोजगार और स्किल पैदा करके हम राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बड़े उपकरणों के लिए विशेष सुविधाओं के साथ-साथ छोटे उत्पादों जैसे मोबाइल सहित,परिधान, किराना और फर्नीचर अन्य बड़े उपकरण के लिए हरियाणा में हमारा एक सबसे बड़ा और गहरा निवेश है, जिससे संबंधित सेक्टर में रोजगार और लाभ के कई अवसर पैदा होते हैं। यहां फ्लिपकार्ट हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स

जैसे विक्रेता, किराना, ग्राहक, पार्टनर्स और कम्युनिटी सहित सभी के सामने अपना एक वैल्यू बनाने के लिए बहुत गर्व महसूस करता है। हरियाणा राज्य के साथ लंबे समय से चले आ रहे अपने संबंधों का विस्तार करें, लोकतंत्रीकरण को जारी रखते हुए टेक्नोलॉजी से लैस व्यापर करने लिए हम काफी खुश हैं।

फ्लिपकार्ट का कई क्षेत्रों में फैले होने बावजूद हरियाणा के साथ लंबे समय से संबंध हैं। राज्य में एमएसएमई के विकास को बढ़ावा देने क्रम में वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर विकास कार्यक्रम के हिस्से के रूप में हरियाणा सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम निदेशालय की सहमति पर वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट दोनों ने एक समझौते पर साइन किए थे।

एमएसएमई पर अपना ध्यान केंद्रित करने के अलावा, किराना वेंडर के आय का पूरक होने के साथ-साथ किराना के जरिए ही उन्हें टेक्नोलॉजी के समझने और उसे अपनाने में मदद करने के लिए भी फ्लिपकार्ट का कमिटमेंट हैं। फ्लिपकार्ट अभी हरियाणा में 3500 किराना पार्टनर्स के साथ काम कर रहा है। फ्लिपकार्ट से जुड़ने के बाद इन किराना वेंडर्स ने अपनी औसत मासिक डिलीवरी आय में लगभग 30% की वृद्धि दर्ज की है।