चित्रकूट : शंकर बाजार में रात्रि 11 :30 बजे बाबा इलेक्ट्रॉनिक में लगी भीषड आग से लगभग 14 लाख का सम्पूर्ण माल जलकर राख हो गया है दमकल ने भीषड़ आग पर काबू पाया नहीं तो अगल बगल की दुकानें भी चपेट में आ जाती । पीड़ित व्यापारी मानसिक व आर्थिक रूप से टूट गया है व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने मौके पर पहुँचकर दुकान के प्रो. सत्यनारायण शुक्ला से मुलाकात करके उपजिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से मदद मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता की माँग की है पीड़ित व्यापारी को ढांढस बंधाया मदद का भरोषा दिया ।
मौके पर डॉ सीएन सिंह व्यापारी नेता सुनील हड्डू गुप्ता , अनुज अग्रहरि शुभम गुप्ता तन्नू अग्रहरि पप्पू साहू शुशील पाण्डेय बच्चा अग्रहरि आदि सैकडों स्थानीय लोगों ने मदद का प्रयास किया ।