लोक सभा उप निर्वाचन-22 के दृष्टिगत बैठक संपन्न

आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा उप निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत बैठक संपन्न हुई l  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 69-आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण की समीक्षा कीl समीक्षा के दौरान खराब प्रगति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि मतदाता पर्ची वितरण का प्रतिशत बढ़ाएं और उसकी मानिटरिंग करें l उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पानी, शौचालय की व्यवस्था करा लें एवं डिस्पैच स्थल पर वितरित की जाने वाली सामग्रियों की पैकेटिंग भी समय से करा लें l डिस्पैच/रिसीट सेंटर के काउंटर पर कर्मचारियों की तैनाती समय से कराएं एवं उनका आई कार्ड भी बनवा दें l

 जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि डिस्पैच स्थल पर चिकित्सा कैंप, मेडिकल स्टाफ की तैनाती एवं कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना समय से करा लें l उन्होंने समस्त एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि एफएसटी/एसएसटी टीम के द्वारा क्षेत्रों में कड़ाई से वाहनों की जांच कराई जाए एवं वीडियोग्राफी/वेबकास्टिंग में लगे कर्मचारियों को समय से प्रशिक्षित करा दें l

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी जेपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, डीडीसी मधुसूदन दुबे, पीडी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर, डीआईओ एनआईसी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, खाद्य अभिहित अधिकारी, डॉ0 दीनानाथ यादव सहित समस्त एसडीएम उपस्थित रहे l