सहवाग ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर कहा, 'भारत के पास टी20 में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं टॉप-3 ऑर्डर पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल को देखता हूं। रोहित और ईशान का लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन है और टी20 वर्ल्ड कप में ईशान और राहुल भी अच्छी जोड़ी होंगे।'
उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह भी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय आक्रमण का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ समय में अगर किसी तेज गेंदबाज ने मुझे प्रभावित किया है, तो वह उमरान मलिक हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ उन्हें पेस अटैक का हिस्सा होना ही चाहिए।'