Rajasthan PTET Admit Card: कब होगी परीक्षा?
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा, 2022 का आयोजन अगले महीने 3 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। परीक्षा राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर एक पाली में 11.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक आयोजित होगी। बता दें कि राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2022 से शुरू हुई थी और 15 अप्रैल, 2022 को समाप्त हुई थी।
Rajasthan PTET Admit Card: यहां मिलेगा प्रवेश
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 2 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं, 4 वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बी.एड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को बारहवीं पास होना जरूरी होता है।
Rajasthan PTET Admit Card: कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-:
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे पीटीईटी 2022 के प्रवेश पत्र से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।