वहीं इरफान पठान ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली को ही रखा है। इरफान का मानना है कि विराट ने भले ही हाल-फिलहाल ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड शानदार है और उसे देखते हुए उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करना जरूरी है। इरफान ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर में चुना है।
इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर पर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी है, ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को। इसके बाद इरफान के प्लेइंग इलेवन में क्रम से रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह हैं।
इरफान पठान का टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का परफेक्ट प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।