इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने पूरे किए 16000 रन, इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। लेकिन क्रीज पर मौजूद जोश हेजलवुड और मैथ्यू कुहनेमैन की जोड़ी अंतिम ओवर में 14 रन बना सकी। मैथ्यू कुहनेमैन ने इस ओवर में तीन चौके जड़े। वनडे सीरीज में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर ने चौथे मैच में दमदार पारी खेली। उनके 99 रनों की बदौलत एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 

डेविड वॉर्नर ने अपने इस मैच में 62 रन बनाते ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले वॉर्नर के नाम 15938 रन थे। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरा करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 559 मैचों में 27368 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 16000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टीव वॉ (18496), एलन बॉर्डर (17698), माइकल क्लार्क (17112) और मार्क वॉ (16529) का नाम शामिल है। 

श्रीलंका के खिलाफ चौथे मैच में डेविड वॉर्नर ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके की मदद से 99 रन बनाए। इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 258 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से असलंका ने 106 गेंदों में 110 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 254 रन पर ही सिमट गई।