टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को उनकी गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 14 के स्कोर पर गिरा वहीं देखते ही देखते 45 रन पर टीम के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। चार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आई कैप ने 213 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 70.42 का रहा। कैप की इस शानदार पारी का अंत लॉरेन बेल ने किया। जब टीम के 45 रन थे तो मैरिजन कैप बल्लेबाजी करने उतरी थी और जब वह आउट होकर पवेलियन लौटी तो टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 276 रन था।
कैप इसी के साथ टुनटन में भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद सर्वश्रष्ठ स्कोर बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। मिताली ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 214 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। नजर इंग्लैंड की गेंदबाजों पर डालें तो केट क्रॉस ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, वहीं लॉरेन बेल के खाते में दो सफलताएं आईं।