इस रक्तदान शिविर में 13 लोगो ने रक्तदान किया ,रक्तदान करने वालो में सुरेश कुमार ,दिलीप श्रीवास्तव, अमिता श्रीवस्तव,मोनीष,शरद श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव,आनंद श्रीवास्तव ,प्रदीप,केयर पैथलोजी से कुँवर सिंह,निखिल,विनोद मौर्य,सोनू,शमी अहमद, ने किया । डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया रक्तदान ही जीवनदान है बताया कि सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा लगातार लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूकता लाता देख सभी समाज के लोगो के अंदर रक्तदान के प्रति जागरूकता होनी चहिये और रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती है और सभी को रक्तदान करना चहिये । इसी भाव को लेकर डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने कायस्थ मंच ट्रस्ट के पदाधिकारियों को प्रेरित कर रक्तदान शिविर लगवाया ।
जिला ब्लड बैंक से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर एम गुप्ता, विभागाध्यक्ष वरद वर्धन विसेन,जे आर डॉ. दीपक,फार्मेसिस्ट लवकुश सिंह,लैब इंचार्ज- अशोक शुक्ला, लैब टेकनीशियन बृजेश कुमार, संतोष,परामर्शदाता दीपाली, पूजा उपस्थित रही व कार्यक्रम आयोजन से डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव व गुरमीत सिंह,अभिनव श्रीवास्तव, कवलजीत सिंह, प्रदीपराज श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव ,केयर पैथोलाजी से सर्वेश मौर्य ,अमन कुमार उपस्थित रहे ।