RBSE 12th Arts Result 2022 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड, अजमेर की ओर से 12वीं कला संकाय का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। 12वीं आर्टस का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर सूचना देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ0 बुलाकी दास कल्ला कहा, "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला संकाय और वरिष्ट उपाध्याय का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।"
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर भी चेक किए जा सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट आए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।