आपको बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए हर स्टूडेंट्स को कम से कम 30 फीसदी अंक लाने होंगे। स्कोर कार्ड चेक करने के लिए स्टूडेंट्ल दोपहर 3 बजे अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। पिछले साल की बात करें तो 98.68 फीसदी स्टूडेंट्स 12वीं क्लास में पास हुए थे।
परिणाम indiaresults.com पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड और PSEB हॉल टिकट तैयार रखें क्योंकि उन्हें अपने पंजाब बोर्ड के परिणाम देखने के लिए अपने परीक्षा रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
PSEB ने 22 अप्रैल से 23 मई, 2022 तक कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। बता दें, पंजाब राज्य में लगभग 3 लाख छात्र PSEB 12वीं परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए थे। PSEB 10वीं रिजल्ट 2022 की तारीख भी जल्द ही तय होने की उम्मीद है। पंजाब बोर्ड के पिछले रुझानों के आधार पर, PSEB 10वीं का परिणाम 2022 कक्षा 12वीं के परिणाम के कुछ दिनों बाद जारी किया जा सकता है।