ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक में आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजबहादुर ,आरक्षी सुधांशु कुमार आदि टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप 10 अभियुक्त रमेश पुत्र केशन लनवासी पहाड़ापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना अटरिया का टॉप 10 अपराधी है। जिसके विरुद्ध गोवध/अवैध शराब/शस्त्र के संबंध में पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 177/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया है।
थाना अटरिया पुलिस ने टॉप-10 अपराधी को अवैध तमंचा/कारतूस सहित गिरफ्तार किया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क