सिर्फ 100 रुपये में देख सकते हैं फिल्म जनहित में जारी, प्रोड्यूसर ने दिया लोगों को गिफ्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी आने वाली फिल्म जनहित में जारी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इसी बीच अब नुसरत ने इस फिल्म को लेकर एक और चौंका देने वाली अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें, उन्होंने फिल्म की टिकट सिर्फ 100 रूपये में होने की जानकारी दी है। यानी कि इस फिल्म को दर्शक अब सिर्फ 100 रुपये खर्च कर सिनेमाघरों में देख सकते हैं। आपको बता दें, नुसरत ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म जनहित में जारी का एक पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। 

फिल्म जनहित में जारी को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए मेकर्स ने ये स्ट्रेटेजी अपनाई है। कि उन्होंने फिल्म की टिकट को पहले दिन के लिए 100 रूपये रखी गई है। यानी 10 जून को रिलीज के साथ फिल्म को एक दिन के लिए 100 रूपये में लोग देशभर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इस फिल्म की जबरदस्त अनाउंसमेंट सुनने के बाद यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ गई होगी। बता दें, हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था। जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

ये गाना महिला सशक्तिकरण को रिप्रेसेंट करता है। इस गाने को नकाश अजीज और रफ्तार ने अपनी आवाज दी है। जिसे प्रीणी सिद्धांत माधव ने कंपोज किया है और राज शांडिल्य ने इसके दमदार बोल लिखें हैं। इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट में ही मेकर्स ने ये अनाउंसमेट की है, जिसके बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। आपको बता दें, इस फिल्म के दोनों प्रोड्यूसर पहली बार एक्टिवेट किए गए इस विचार पर बताया, “फिल्म हंसी और विचारोत्तेजक कहानी का एक आदर्श पैकेज है। 

दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को देख खूब प्यार बरसाया है और ये हमारी तरफ से उनके लिए एक छोटी सी भेंट है। ये एक ऐसी कहानी है, जिसे हर घर तक पहुंचाने की जरूरत है और इस विचार में हमारा साथ देने के लिए हम अपने मल्टीप्लेक्स पार्टनर्स के आभारी हैं। 

हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक पहले दिन 100 रुपये जैसे कम कीमत में भी अपना मनोरंजन कर सकेंगे”। नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कईं सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस फिल्म के अलावा उनके पास श्राम सेतुश् और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। राम सेतु में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीस भी नजर आएंगे।