टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच हारने वाली टीमें
इंग्लैंड - 316
ऑस्ट्रेलिया - 226
वेस्टइंडीज - 204
न्यूजीलैंड - 181
भारत - 173
साउथ अफ्रीका - 154
पाकिस्तान - 135
श्रीलंका - 115
बांग्लादेश - 100
बात मुकाबले की करें तो मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने विंडीज के सामने जीत के लिए मात्र 13 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में जीत के हीरो काइल मेयर्स रहे जिन्होंने पहली पारी में 146 रन बनाकर वेस्टइंडीज को अहम बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी ठोके जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। बांग्लादेश को पहली पारी में 234 रनों पर ढेर कर विंडीज ने 408 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। पहली पारी के बाद मेजबान टीम 174 रन आगे थी। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 186 रनों पर ही सिमट गई थी।