टाटा स्टील के शेयरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। टाटा स्टील के शेयर 21 सितबंर 2001 को BSE में 39.68 रुपये के स्तर पर थे। वहीं, आज यानी 20 जून 2022 को शेयरों की कीमत बढ़कर 866.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी, जिस किसी ने एक लाख रुपये का निवेश कंपनी में 21 सितंबर 2001 को किया होगा तो उसका रिटर्न बढ़कर 21.86 लाख रुपये हो गया है। यानी इस दौरान निवेशकों को करीब 21 लाख रुपये का फायदा हुआ है।
अगर हम पिछले पांच साल के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी के एक शेयर का भाव 23 जून 2017 को 386.51 रुपये था। जो कि 867.60 रुपये के लेवल पर है। यानी दोगुना मुनाफा इस दौरान देखने को मिला है। पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के शेयर अपने आल टाइम हाई 1519.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। मौजदा समय में यह स्टॉक अपने 52 सप्ताह के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
बीते एक महीने के दौरान जिस किसी ने इस स्टॉक पर भरोसा जताया होगा उसे नुकसान उठाना पड़ा होगा। 20 मई को टाटा स्टील के एक शेयर का भाव 1170.20 रुपये था। तब से आज (20 जून 2022) तक कंपनी का स्टॉक प्राइस लगभग 300 रुपये घटकर 867 रुपये का लेवल पर आ गया है।