एक बोलेरो पिकअप व 40 झाल तेंदू पत्ता बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम द्वारा 01 बोलेरो पिकअप यूपी 96T 4048 से 40 झाल अवैध तेंदूपत्ता जो चोरी कर प्रयागराज बेचने हेतु ले जाया जा रहा था जिसके साथ अभियुक्त सूरजपाल कोल पुत्र रामप्रसाद निवासी सर्वदा पुरवा कोतवाली मानिकपुर जनपद चित्रकूट तथा अभियुक्त उषा त्रिपाठी पत्नी मुन्ना लाल त्रिपाठी निवासी टिकरिया थाना मारकुंडी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 71/ 22 धारा 379/411 भादवि0 व 5/26 (च) 41 /35 (ए ) भारतीय वन अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः-
बोलेरो पिकअप यूपी 96T 4048 से 40 झाल अवैध तेंदूपत्ता
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर गिरेंद्र सिंह
2. आरक्षी यशराज यादव
3. आरक्षी राजीव सिंह
4. आऱक्षी पंकज परिहार
5. महिला आरक्षी ज्योतिष चौहान