ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में वांछित/वारंटियों को नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीण यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह ,का0 वीरेन्द्र सोनकर ,का0 रामवीर सक्सेना आदि पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों 1.गुलशन यादव पुत्र सरवन यादव निवासी ग्राम बुद्धापुरवा थाना निघासन जनपद खीरी 2.सहदेव उर्फ सोनू पुत्र शिवशंकर अवस्थी निवासी ग्राम कैमाखुर्द थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल UP 31 BK 5113, 02 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद पर्स, 20000/- रूपए नगद, 02 एटीएम कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 अदद आधार कार्ड व 01 अदद वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ है। अभियुक्तों द्वारा फर्जी फाइनेन्स कम्पनी बना कर ग्रामीणों से छलपूर्वक पैसे ले लिए जाते थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 233/22 धारा 420/411 भा0द0वि0 पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया
कोतवाली देहात में धोखाधड़ी के अपराध में लिप्त 02 वांछित गिरफ्तार किए गए