ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षकगण को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिधौली उ0नि0 उदय वीर यादव, का0 मो0 सरवर , का0 संदीप कुमार , का0 गौतम मंझौलिया आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1.शिव कुमार पुत्र छेदालाल गौतम निवासी मो0 मथुरापुर कस्बा व थाना गोला जनपद लखीमपुर खीरी 2.जितेन्द्र कुमार पुत्र छैल बिहारी निवासी ग्राम वीरेन्द्र नगर कालोनी कस्बा थाना खीरी जनपद खीरी को महमूदाबाद चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी गयी मोटर साइकिल सीडी डीलक्स बरामद हुई है। इस संबंध में थाना महमूदाबाद पर मु0अ0सं0 216/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त जितेंद्र उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 220/2022 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटरसाइकिल कस्बा सिधौली से चोरी की गयी थी। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।