पुलिस ने 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर , 02 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना कमलापुर व सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को 02 अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना कमलापुर द्वारा 01 अभियुक्त अवैध तमंचा/कारतूस सहित गिरफ्तार- थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी सरौरा कला थाना कमलापुर सीतापुर को  एक अदद तमंचा व कारतूस   सहित गिरफ्तार किया गया है। 

इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 217/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्याया0 किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी आदि विभिन्न अपराधों में करीब 01 दर्जन अभियोग सीतापुर सहित जनपद हरदोई में भी पंजीकृत है। और वही थाना सदरपुर द्वारा 01 अभियुक्त अवैध तमंचा/कारतूस सहित गिरफ्तार - थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महेश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 192/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में लूट/चोरी/नकबजनी आदि विभिन्न अपराधों में करीब 01 दर्जन अभियोग सीतापुर सहित जनपद बहराइच में भी पंजीकृत है।