चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अतुल शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 वांछित तथा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
(क). उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह थान पहाड़ी तथा उनके हमराही आरक्षी महेन्द्र शुक्ला द्वारा मु0अ0सं0 69/22 धारा 376/342/504 भादवि0 व 04 पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त उमाकान्त पुत्र सधुवा निवासी रघुवंशीपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
(ख). उ0नि0 विपिन कुमार मिश्रा थाना मऊ तथा उनके हमराही आरक्षी अंकित निषाद द्वारा मु0असं0 129/22 धारा 354क/354ख/427/323/504/506 भादवि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त आरिफ पुत्र मुर्तफा निवासी ग्राम खंडेहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
(ग). उ0नि0 मेवालाल मौर्य थाना मऊ तथा उनके हमराही आरक्षी विकास कुमार द्वारा एसटी नं0 218/2019 धारा 336/323/504/506 के वारंटी अभियुक्त रामकैलाश उर्फ राजनारायण पुत्र चुनबुद निवासी टिकरा पताई थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।