उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (यूपीपीबीपीबी - UPPRPB ) की 9534 एसआई भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 19 मई से 25 मई 2022 के बीच आयोजित होगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पीईटी राउंड के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
इससे पहले यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) दो चरणों में कराया। पहला चरण 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक और दूसरा चरण 4 मई से 18 मई तक चला था।