रेलवे ने लेवल-6 (7124 पदों) और लेवल-4 (161 पदों) के लिए 09 और 10 मई को नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट ( Railway NTPC CBT Exam ) परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में कुल 1,80,882 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे जिनमें से 1,28,708 उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
सभी लेवल की भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।