विराट अगर ऐसा कर लेते हैं, तो वह आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज हो जाएंगे, जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए 7000 रन बनाए हों। यह रन हालांकि आईपीएल और चैम्पियंस लीग मिलाकर होंगे। आईपीएल की बात करें तो विराट ने 220 आईपीएल मैच में 6519 रन बनाए हैं, जबकि 424 रन चैंपियंस लीग में बनाए हैं।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट के नाम ही दर्ज है। विराट ने 36.22 की औसत और 129.27 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में आरसीबी के लिए 6519 रन बनाए हैं। विराट ने इस दौरान पांच शतक और 43 अर्धशतक ठोके हैं। आईपीएल में अभी तक ऐसी कोई फ्रेंचाइजी टीम नहीं है, जिसके लिए किसी बल्लेबाज ने 7000 रनों का आंकड़ा छुआ हो।