ब्रैड हॉग ने अफनी बेस्ट इलेवन में ओपनर के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के साथ दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर को जगह दी है, जबकि नंबर तीन पर उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के अनकैप्ड इंडियन प्लेयर राहुल त्रिपाठी को रखा है। नंबर चार पर हॉग ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी है, जो इस टीम के कप्तान भी हैं, क्योंकि उन्होंने गुजरात टाइटन्स को पहली बार में ही आईपीएल का खिताब जिताया है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने नंबर पांच के लिए गुजरात टाइटन्स के डेविड मिलर को चुना है, जबकि नंबर 6 पर विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक को जगह दी है। सात नंबर पर स्पिनर के रूप में उन्होंने आर अश्विन को चुना है, जबकि 8वें नंबर पर हॉग ने राशिद खान को शामिल किया है। 9वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह, 10वें पर हर्षल पटेल और 11वें नंबर पर मोहम्मद शमी को चुना है। पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल को इस टीम में जगह नहीं मिली।
ब्रैड हॉग की IPL 2022 की बेस्ट इलेवन
जोस बटलर, डेविड वार्नर, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।