अंक तालिका की स्थिति
13 में से 10 मैच जीतने वाली गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। इस टीम का पहला क्वालीफायर खेलना तय हो चुका है। वहीं, राजस्थान की टीम दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के पास 16 अंक हैं। 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली पांचवें, कोलकाता छठे और पंजाब सातवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों के पास 12 अंक हैं, लेकिन दिल्ली ने एक मैच कम खेला है और यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। हैदराबाद के पास 12 मैच में 10 अंक हैं और आठवें स्थान पर काबिज यह टीम किस्मत के सहारे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
चेन्नई और मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेन्नई के पास 13 मैचों में आठ अंक और मुंबई के पास 12 मैचों में छह अंक हैं। अब ये दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी स्थान पर आने से बचना चाहेंगी।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे और डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेन्द्र यहल ने हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है। चहल ने 13 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं। वहीं, हसरंगा के पास इतने ही मैचों में 23 विकेट हैं।