जोस बटलर के बल्ले से पिछले तीन मौचों से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। पिछली तीन पारियां उन्होंने क्रमश: 22,30 और 7 रन की खेली है। माना जा रहा था कि यह इंग्लिश बल्लेबाज एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, मगर बटलर का बल्ला थोड़ा सुस्त हो चुका है जिसके बाद इस रिकॉर्ड को टूटना थोड़ा मुश्किल है। बता दें, विराट कोहली ने 2016 में यह रिकॉर्ड 973 रन बनाकर बनाया था।
वहीं एक नजर पर्पल कैप की रेस पर डालें तो राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल इस सूची में 23 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें मात्र एक ही विकेट मिला जिस वजह से वह अपनी लीड नहीं बढ़ा पाए। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा 21 विकेट के साथ मौजूद है। हसरंगा अब पर्पल कैप की रेस में चहल के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। वहीं इस सूची में तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव, चौथे नंबर पर कगिसो रबाडा और पांचवे पायदान पर टी नटराजन मौजूद हैं।
वहीं बात आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल की करें तो दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स पर 8 विकेट से बड़ी जीत के बाद 5वें पायदान पर मौजूद है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह इस सीजन 5वीं हार है और वह तीसरे पायदान पर है। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। वह 18 अंक के साथ शीर्ष पर है।