बैंक की ओर से सोमवार को इस संबंध में एलान किया गया। इसमें बताया गया कि 60 वर्षीय आईबीएम के चेयरमैन अरविंद कृष्ण को 'क्लास बी निदेशक' चुना गया है। रिपोर्ट के अनुसानर, कृष्ण 31 दिसंबर 2023 तक इस पद को संभालेंगे। इसमें कहा गया कि उन्होंने अपनी वर्तमान और पूर्व में निभाई गईं भूमिकाओं में क्लाउड, कृत्रिम मेधा, ब्लॉक चेन और क्वांटम कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में आईबीएम के लिए नए बाजारों का निर्माण और विस्तार किया। उन्होंने इन उभरती प्रौद्योगिकियों पर आधारित आईबीएम के नवोन्मेषी समाधान और उत्पादों के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है।
गौरतलब है कि अरविंद कृष्ण ने उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) स्नातक डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने इलेनॉइस विश्वविद्यालय से पीएचडी पूरी की। पूर्व भूमिकाओं की बात करें तो वे क्लाउड एंड कॉग्निटिव सॉफ्टवेयर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं और इसके अलावा आइबीएम कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और फिलहाल सीईओ के पद पर पदस्थ हैं।