वह अपने गांव के पडेासी सुनील पाल 25 पुत्र समरजीत पाल के साथ बाइक से लालगंज की ओर से वापस घर जा रहा था। कोतवाली अर्न्तगत ढकवा पूरे वीरबल मोड पर दोपहर करीब तीन बजे सामने से आ रही रायबरेली डिपो की रोडबेस बस ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे श्रीनाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं पीछे बैठा सुनील पाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि रोडवेज बस व उसके चालक को कोतवाली लाया गया है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।