ऐसे निजी स्कूल में खाली रह गईं सीट पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवेदकों को दो जून तक सीधे स्कूल में आवेदन करना होगा। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 1,700 से अधिक स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया पिछले साल फरवरी में सामान्य समय से दो महीने बाद शुरू हो सकी थी।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने पहले कहा था कि नर्सरी दाखिला प्रक्रिया को रद्द करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण कई महीनों से स्कूल बंद रहे। हालांकि, स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने इसका विरोध किया और अंततः इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया था।