दिनांक- 09/05/22 को प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी मय हमराह चेकपोस्ट पहुँचे कि तभी सुचना मिली कि कोई संदिग्ध व्यक्ति किसी महिला के चक्कर मे मंदिर के पास खडा होकर इन्तजार कर रहा है । सुचना पर प्र0 नि0 नन्द कुमार तिवारी मय हमराह ने उस व्यक्ति को पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम अनिल कुमार कुशवाहा पुत्र राम राज्य निवासी ग्राम लडियारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज बताया तथा पुछताछ पर बताया कि एक महिला से बात करता था उसी से मिलने जा रहा है।
अभियुक्त अनिल कुमार कुशवाहा उपरोक्त पास से एक अदद मोबाईल रेडमी-7, मोबाईल सैमसंग कीपैड बरामद हुआ। जांच से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त व्यक्ति मु0अ0सं0 146/22 धारा 292,504,506 भा0द0वि0 67ए आईटी एक्ट का ही अभियुक्त है जो पुनः अपराध करने जा रहा है तथा रेडमी मोबाईल चेक करने पर फोन नं0 800xxxxxxxx को S.K. नाम से SAVE किया गया है अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 08.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।