बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, मूल (छोटी) सरयू बचाओ अभियान के संयोजक पवन कुमार सिंह, बाढ़ खण्ड के एक्सीयन, डीसी मनरेगा और डीएफओ आजमगढ़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
छोटी सरयू नदी के सम्बन्ध में हुई बैठक
आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में छोटी सरयू नदी के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिलाधिकारी के निर्देश पर पवन कुमार सिंह ने विषय को प्रस्तुत करते हुए नदी के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने और नदी बेसिन पर कार्य किये जाने पर बल दिया। अन्य विभागों से उपस्थित अधिकारियों ने छोटी सरयू नदी को पानीदार बनाने के सम्बन्ध में अपने कर सकने योग्य कार्यों से अवगत कराया। डीसी मनरेगा ने नदी किनारे के जल स्रोतों पर, डीएफओ ने पौधरोपण पर तथा एक्सईएन बाढ़ खंड ने नदी मार्ग में सतत प्रवाह पर आ रही बाधाओं को दूर करने के विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिस पर जिलाधिकारी ने बैठक में प्रस्तुत किये विषयों के सम्बन्ध में सभी को निर्देश देते हुए मूल (छोटी) सरयू को सदानीरा बनाने तथा नदी पर किये जा रहे कार्य के विषय में मूल सरयू बचाओ अभियान की सराहना भी की।