आज सुबह से ही हवन यज्ञ मैं सभी भक्तों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति दी इसके पश्चात भागवत कथा में भक्तजन भजनों पर खूब नाचे तथा भागवत जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और सभी भक्तों को इसके पश्चात भंडारे के रूप में प्रसाद ग्रहण कराया गया और इस विचार के साथ की भागवत का फिर जल्द ही आगमन हो विश्राम किया गया और सभी भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया ।
भागवत कथा को विश्राम दिया
सहारनपुर। दिल्ली रोड स्टेट बैंक कॉलोनी स्थित ईस्ट सिद्ध मंदिर में आज भागवत कथा के आठवें दिन कथा व्यास द्वारा संगीत मय भगवत का विधि विधान के साथ विश्राम हो गया जिसमें आज सुबह से ही हवन यज्ञ के साथ-साथ भागवत कथा का महत्व बताते हुए भगवताचार्य व्यास अजय किरण द्वारा बताया गया की भागवत कथा को सुनने और उसको जीवन में लाने वाला व्यक्ति सदैव सुखी रहता है और उसके घर में सुख शांति वह धनधन्य का प्रसार होता है।