इन तस्वीरों में अदाकारा के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आ रहे है जिन्हें देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि रोहमन और सुष्मिता एक बार फिर साथ आ गए हैं। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर गेट-टुगेदर की फोटो शेयर की हैं। जिसमें एक्ट्रेस के परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं। हालांकि इन सब में एक शख्स पर सबकी निगाहें टिक गई है और वो और कोई नहीं सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल है। कुछ वक्त पहले ही एक्ट्रेस ने बताया था कि वह और रोहमन अब अलग हो गए।
ऐसे में पार्टी में रोहमन का आना फैंस के दिलों में सुष्मिता को दुल्नियां बनते देखने की उम्मीद को बढ़ावा दे दिया है। फैंस ने ये कयास लगाने शुरु कर दिए है कि सुष्मिता और रोहमन फिर एक साथ हो गए है। सुष्मिता ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, इस अद्भुत और यादगार शाम के लिए शुक्रिया। प्यार, हंसी, परिवार और दोस्तों की कंपनी में इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता! बता दें कि इस गेट-टुगेदर की सारी प्लॉनिग एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रिनी सेन ने की थी। इस तस्वीरे के अलावा एक्ट्रेस ने एक तस्वीर और शेयर की है जिसमें वह अपनी भतीजी जियाना सेन को अपने कंधों पर बिठाया हुआ है।
जियाना सुष्मिता के भाई राजीव सेन और उनकी वाइफ और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की बेटी हैं। जियाना के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “बुआ की जान”इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा, “जियाना सेन अपनी बुआ को मिस यूनिवर्स के 28 साल पूरे होने की शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर आई हैं। शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैंने परिवार, दोस्तों और आप सभी के साथ यह दिन सेलिब्रेट किया। 28 साल और प्यार अभी भी जारी है।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेना इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस की वेब सीरीज आर्या और आर्या 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसी के साथ उनके किरदार की भी जमकर तारीफ हुई।