और कृतार्थ मिश्र, ऋषभ अवस्थी और पार्थ अवस्थी के द्वारा संगीतमय आरती को स्वर देकर पूजन अर्चन किया गया । और कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तजनों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पार्चन व पूजन अर्चन किया। तथा पंडित सुरेश मिश्र, चंद्रभूषण शुक्ल, श्रीनिवास मिश्र, कृतार्थ मिश्र, सीपी तिवारी, आशुतोष वाजपेयी और दिलीप मिश्र ने भगवान परशुराम के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए आये हुए सभी भक्तजनों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान भी किया। और वही पर मौजूद समाजसेवी सीपी तिवारी ने भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण के लिए 1000 वर्ग फिट भूमि दान करने की घोषणा भी की।
तथा तालियों की गड़गड़ाहट और जय परशुराम के उद्घोष से सम्पूर्ण प्रांगड़ गूंज उठा। और कार्यक्रम में प्रसाद वितरण कर आये सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । और वही कार्यक्रम के भव्य आयोजन में महेश शुक्ल, दक्ष पांडेय, पंकज जायसवाल, राजेश तिवारी, कपिल अवस्थी, शिव सहाय शुक्ल, रवि शुक्ल, हरिओम शुक्ल, दिनेश शुक्ल, मोहित रस्तोगी, हरिश्चन्द्र मिश्र, अरुणेश शुक्ल , प्रेम प्रकाश, अनिल अवस्थी, आशुतोष कात्यायन, सरोज शुक्ल, रोशन मिश्र, विष्णु मिश्र, विजय शुक्ल, आदर्श शुक्ल, ललित पांडेय आदि सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुये ।