लेकिन वही पर उपस्थित अधिवक्ताओं एवं होमगार्ड की तत्परता के चलते व्यक्ति की जान बच गई। तथा इस दौरान कार्यालय के निकट मौजूद होमगार्ड एवं अधिवक्ताओं ने डीजल का केन उसके हाथों से छीनकर उसे आग लगाने से रोक दिया। और अधेड़ रो- रोकर विद्युत जेई विरेन्द्र एवं मीटर रीडर संदीप पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। और शोर सुनकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर ने पीड़ित को आश्वासन देकर शांत कराया। वही पीड़ित ने बताया कि उसके दोनों गुर्दे खराब हैं। जिसका इलाज हिन्द अस्पताल में चल रहा है। और उसकी डायलिसिस हो रही थी । तभी उसको पता चला कि उसकी दुकान जो कि बाजार मोहल्ले में स्थित है ।
उसका विद्युत कनेक्शन गलत तरीके से विद्युत कर्मियों द्वारा काट दिया गया है। और पीड़ित ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि जेई व मीटर रीडर बार बार उसे टॉर्चर कर रहे हैं । और अठारह हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। और पीड़ित के पास पैसे नहीं हैं। जो वह उन्हें दे सके इसलिए वह उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने जान देने आया है। वह बहुत परेशान है। तथा जेई विरेन्द्र कुमार ने बताया कि पवन कुमार रस्तोगी ने एक किलोवाट का कनेक्शन ले रखा है । और लोड तीन किलोवाट से अधिक है। इसकी कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद कार्यवाही की गई है। एवं उपजिलाधिकारी ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया एवं नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।