बैल को मारी बल्लम, मुकदमा

बांदा/नरैनी। कोतवाली क्षेत्र के सियारपाखा(गुढा कला)गांव निवासी अच्छेलाल पुत्र बलुआ ने बताया कि रविवार की शाम 6 बजे उसका बैल पड़ोसी गांव के स्वामीदीन निवासी किधौली (गुढा कला) के नलकूप पास चरहीनुमा गड्ढ़े में पानी पीने चला गया था। इससे नाराज स्वामीदीन ने बैल के ऊपर बल्लम से हमला कर दिया।प्रहार इतना तेज था कि बल्लम बैल की पीठ में धस गया।बताया कि दूसरे दिन उसने पशुचिकित्सालय लेकर चिकित्सक से ऑपरेशन करा कर बैल का इलाज कराया है।कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी स्वामीदीन के खिलाफ धारा 429व पशुक्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।