आपको बता दें कि दीपक दिलदार फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' के बाद अपनी नई फिल्म यूट्यूबर की शूटिंग में लग जाएंगे। उनकी इस फ़िल्म की शूटिंग दिल्ली में होनी है। शूटिंग 21 मई से होगी, जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है। इसके अलावा दीपक के कई अल्बम भी रिलीन होने को हैं। कई अल्बम ने यूट्यूब पर पहले से ही धूम मचा रखा है, जिनमें स्प्राइट, अभी बानी कुंवार जैसे गाने ने मिलियन व्यूज हासिल किए हैं और उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया।
ऐसे में अब उनकी फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' पर भी सबकी नजर होगी, जिसका ट्रेलर शीघ्र ही आने वाला है। आपको बता दें कि फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' में दीपक दिलदार के साथ निधि झा लीड रोल में हैं। फ़िल्म 'ड्रामेबाज दामाद' का प्रेमी पिक्चर्स के साथ अमित मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फ़िल्म है। इस फ़िल्म में दीपक दिलदार, निधि झा, सायना सिंह और रजनीश मिश्रा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्म की कहानी एस के चौहान ने लिखी है। निर्देशक ऐम आइ राज है, डीओपी प्रदीप शर्मा हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला है। एक्शन दिनेश यादव का है।