कमल हसन अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे है। तो वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने विक्रम का सर्पोट करते हुए उसका हिंदी ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। हालांकि रणवीर का साउथ फिल्म को सर्पोट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन के साथ विजय सेतुपति और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। तो वहीं एक्टर सूर्या कैमियो करते दिखेंगे। ‘विक्रम‘ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है।
इसके निर्देशक लोकेश कनगराज हैं। फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनाई गई है और उसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। दरअसल, रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फिल्म विक्रम का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे टैलेंटेड दोस्त लोकेश और भारतीय सिनेमा गे दिग्गज कमल हासन को चीयर्स। यह ट्रेलर आग है।’ जहां एक्टर की इस पोस्ट की कमल हसन के फैंस ने सराहना की है।
वहीं नेटिजन्स को रणवीर का साउथ मूवी को प्रमोट करना बिल्कुल नहीं भाया है। रणवीर सिह को उनकी इस पोस्ट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों को प्रमोट करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, ‘उधर इनकी बॉलीवुड की लंका लगी पड़ी है, टॉलीवुड को प्रमोट करने चले आए। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्म को प्रमोट करो और अपनी फिल्म का पता नहीं है। फ्लॉप हो गई है या क्या हुआ, उसके बारे में कुछ बोलोगे नहीं। एक यूजर लिखते हैं, ‘अब अचानक बॉलीवुड को साउथ के नए दोस्त मिल गए। पैसा कमाना है।’