उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में जिस भी अधिकारी कर्मचारी को जो अधिकार मिले हैं, वहीं हमारी जिम्मेदारियॉ भी है। हमें पूरे अनुशासन और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए ताकि सेवाकाल के दौरान हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुॅचा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विजय शंकर तिवारी, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी सी.के. चौधरी, सरदार सर्वजीत सिंह, आर. मशरिकी, आदित्यभान सिंह सहित अन्य सेवानिवृत्त कार्मिक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।