इस घटना को उसने तब अंजाम दिया, जब वह घर पर अकेला था और उसकी मां डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्दाबाद मायके गई हुई थी। इस बारे में तब पता चला जब उसके पड़ोसी काम से उसके घर पहुंचे। जहां इसके शव को फंदे पर झूलता देखा तत्काल परिवार के लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी।जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां और उसने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक शिवम अपनी मां राजकुमारी के साथ घर पर रहता था और उसके पिता अमर सिंह की कुछ साल पहले मौत हो गई थी और वह मां के साथ रहकर खेती किसानी का काम करता था और रोजगार की तलाश में था। इस घटना के बाद मृतक की मां राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि शिवम ही उसका एक मात्र सहारा था। मृतक के चचेरे भाई अरविंद ने बताया कि घर में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी और न ही शिवम से किसी का झगड़ा हुआ था। लेकिन रोजगार को लेकर वह परेशान था।