बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी ने इन दरों में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। नई दरें 9 मई 2022 से लागू होंगी। नई दरों के अनुसार, 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों के लिए यह दर 6.70 से बढ़कर 7 कर दी गई है। इसके अलावा, 30 लाख तक के लोन पर महिलाओं के लिए 7.05 और पुरुषों के लिए 7.10 कर दिया गया है।
बैंक की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, 30 से 75 लाख तक के लोन पर महिलाओं के लिए आरपीएलआर 7.30 फीसदी, जबकि पुरुषों के लिए 7.35 फीसदी हो गई है। इसके अलावा 75 लाख या फिर इससे ऊपर के लोन पर बैंक ने आरपीएलआर बढ़ाकर महिलाओं के लिए 7.40 फीसदी, जबकि पुरुषों के लिए इसमें इजाफा करते हुए 7.45 फीसदी कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले निजी क्षेत्र के दूसरे ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दर बढ़कर 8.10 फीसदी कर दी गई थी। नई दरें चार मई 2022 से प्रभावी हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा भी बड़ौदा रेपो लिंक्ड रेट (बीआरएलएलआर) को बढ़ाकर 6.90 फीसदी कर चुका है।