और उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से अपील करते हुए कहाकि सभी छात्र एवं छात्राएं स्मार्टफोन एवं टेबलेट के माध्यम से पढ़ाई कर उच्च शिक्षा हासिल करें। तथा वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला व भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी मौजूद हुये और वही कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को 05 टैबलेट व 100 स्मार्टफोन वितरित किये गए।
तथा विद्यालय के डायरेक्टर मो0 फहीम ने आये हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। और कार्यक्रम का संचालन नय्यर शकेब ने किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक हाजी कलीम खान, मौलाना अनवार हुसैन कादरी, राशिक बिहारी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद रहे।