तेजाब में माधुरी के साथ अनिल कपूर भी लीड रोल में थे। साल 1988 में आयी फिल्म तेजाब में माधुरी दीक्षित की अदाएं कर उनके डांस नंबर सुपर डुपर हिट हुए थे। माधुरी का फिल्म में गाना एक दो तीन आज भी लोगो की जुबान पर है। फिल्म में माधुरी की हर अदा पर लोग फिदा हो गए थे।
माधुरी के बॉलीवुड में 35 साल के करियर में उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग और कातिलाना अदाओ से सबका दिल जीता है। तेजाब फिल्म अनिल कपूर की जिन्दगी में भी एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी। अब सुनने में आ रहा है की फिल्म तेजाब का रीमेक बनने जा रहा है। फिल्म के रीमेक के लिए अभी बात चल रही है।
छ चंद्रा की फिल्म तेजाब में माधुरी दीक्षित मोहिनी के किरदार में नजर आयी थी। सुनने में आया है की शाहिद कपूर की फिल्म श्कबीर सिंहश् को फाइनेंस करने वाले प्रोडूसर मुराद खेतानी ने माधुरी और अनिल कपूर की इस फिल्म के राइट्स खरीदे है। खबरों की माने तो जल्द ही फिल्म का प्रे प्रोडक्शन शुरू हो जायेगा। अब इस फिल्म के रीमेक की खबरे सुनने के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस माधुरी ने कर दिया है रियेक्ट।
माधुरी को जैसे ही फिल्म तेजाब के बनने की खबर मिली तो माधुरी ने इस खबर को सुनने के बाद कही है ये बात। एक इंटरव्यू में जब माधुरी से तेजाब के रीमेक के बारे में पूछा गया तो माधुरी ने कहा मैं नहीं जानती। मैं फिल्म देखूंगी, तो मैं उत्साहित हो जाउंगी। माधुरी ने आगे कहा खैर, मुझे लगता है कि अगर वह इसे करना चाहते है तो उसे मुझे विश्वास है कि वह कुछ अलग करेंगे।
यह एक आर्ट फॉर्म है, और यह इंटरप्रिटेशन के लिए खुला है। इसलिए यदि उसके पास तेजाब का कोई और फॉर्म या कोई और इंटरप्रिटेशन है, और इसे बनाने का आत्मविश्वास है तो मैं इसे देखने के लिए उत्सुक हूं। आपको बता दे मुराद खेतान ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टार्रर भूल भुलैया 2, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदना स्टार्रर एनिमल और अर्जुन कपूर की मुबारकां भी प्रोडूस की है। अब देखना ये होगा की ये फिल्म कब तक रिलीज होगी और पुरानी तेजाब से कितनी ज्यादा होता होगी।