संस्कार भारती के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा। सहकार भारती के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने कहा कि भारत एक प्राचीन राष्ट्र है और यहां सहकारिता की प्राचीन परंपरा है। सहकारिता स्वावलंबन का रास्ता भी है। लोगों को सहकारिता के प्रति जागरूक करने का वक्त आ गया है। सभी प्रकार के कार्यों को सफलता पूर्वक मुकाम तक पहुंचाने को एक संगठित शक्ति का निर्माण जहां जरूरी है वहीं कुछ भाषणों से ताकतवर समाज की स्थापना करना मुश्किल है। इस कार्यक्रम में आगामी दिनों आने वाले सहकारिता के चुनाव पर भी चर्चा का दौर चला।

 आगामी दिनों में होने वाले इन चुनाव में सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर घर-घर व जन-जन से संपर्क कर सहकारिता का बोध कराना समाज के लिए उचित कदम होगा। विभाग संयोजक प्रेमसागर दीक्षित ने कहा कि सहकारिता द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर की आर्थिक समस्याओं का समाधान निकालने के साथ क्षमतावान सहकारी संस्थाओं का निर्माण वाहय विकास के साथ आंतरिक  विकास को भी मजबूत करता है।

 जिला कार्यालय सहकार भारती कार्यकारिणी की बैठक सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मंच का संचालन जयनारायण तोमर संगठन प्रमुख द्वारा किया गया। विभाग संयोजक प्रेमसागर दीक्षित व अनिल तिवारी जिलाध्यक्ष,  महामंत्री राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, मालती दीक्षित महिला प्रमुख, जमुना प्रसाद एडवोकेट, आरएसएस राजेंद्र जी प्रदेश उपाध्यक्ष सहकार भारती, बालेन्द्र तिवारी मीडिया प्रभारी सहित तीन दर्जन लोग उपस्थित रहे।